Zee Bihar Jharkhand Thailand में फंसे 16 भारतीय, Owaisi ने S Jaishankar से की बचाने की अपील

Human Trafficking: एक बार फिर मानव तस्करी गिरोह ने चिंताएं बढ़ा दी हैं जो नौकरी चाहने वालों को विदेश में रोजगार का लालच देकर उन्हें दुर्गम सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध श्रम केंद्रों में धकेल देते हैं. म्यांमार-थाईलैंड कॉरिडोर इस तरह की गतिविधियों के लिए पहले से ही कुख्यात है. ये परिवार हैदराबाद का रहने वाला है…इनका कहना है कि कथित तौर पर रोजगार का लालच देकर थाईलैंड ले जाया गया…जहाँ उन्हें तस्करी करके दूसरे देश में ले जाया गया और उनसे जबरन मजदूरी करवाई जा रही है…इस खबर पर असुद्दीन अवैसी ने भी विदेश मंत्री एस जयशंकर से गुजारिश की है…ओवैसी ने एक्स हैंडल पर लिखा की….
मुझे एक दिल दहला देने वाली खबर मिली है. कम से कम 16 भारतीय नागरिकों, जिनमें हैदराबाद के तीन निवासी भी शामिल हैं उन्हें थाईलैंड में नौकरी दिलाने का वादा किया गया था, लेकिन उन्हें म्यांमार-थाईलैंड सीमा पर ले जाकर गुलाम बना लिया गया है। उनसे प्रतिदिन 18-20 घंटे जबरन काम कराया जाता है, उन्हें शारीरिक दंड दिया जाता है और उनके पासपोर्ट, फोन और चिकित्सा सुविधाएं भी छीन ली गई हैं।
डॉ. एस. जयशंकर से निवेदन है कि वे सभी भारतीयों को बचाने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करें। यह जानकारी हैदराबाद के उस्मान नगर निवासी मीर सज्जाद अली से मिली है, जो वर्तमान में म्यांमार-थाईलैंड सीमा पर कैद हैं। उनके साथ मौजूद दो अन्य लोग मौला अली और बंजारा हिल्स के निवासी हैं।
—————————————————————————————————————————————-
About Channel :
Zee Bihar Jharkhand is The No.1 News Channel Of Bihar Jharkhand.
ज़ी बिहार झारखंड….बिहार और झारखंड का नंबर 1 न्यूज चैनल है, यहां आप अपने राज्य बिहार-झारखंड से संबंधित हर समाचार देख सकते हैं.
Subscribe & Follow us Us :
YouTube Channel: https://www.youtube.com/c/ZeeBiharJharkhand
Visit website: https://zeenews.india.com/hindi/india/bihar-jharkhand/
Follow us on Facebook: https://www.facebook.com/ZeeBiharJharkhand
Follow us on X: https://x.com/ZeeBiharNews
Follow us on Instagram: https://www.instagram.com/zee_bihar_jharkhand/
Watch the full video on YouTube

コメントを送信